गोली मारकर हत्या कर ट्रैक्टर लूटने वाले शातिर गिरोह का मंदसौर पुलिस द्वारा किया पर्दाफाश
तीन शातीर बदमाश को 24 घंटे में किया पुलिस ने गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय एक जिन्दा राउण्ड मय दो मोटर सायकल हुये जप्त ॥ // लूटा गया महिन्द्रा ट्रेक्टर हुआ जप्त ॥
गत रविवार की शाम नाहरगढ थाना क्षेत्र में ग्राम ऐरा व धाकड पिपलिया कच्चे रास्ते पर अज्ञात बदमाशों द्वारा सनसनीखेज तरीके से वारदात को अन्जाम देते हुए महीन्द्रा ट्रेक्टर के चालक को गोली मारकर ट्रैक्टर लूटकर ले गये उक्त घटना क्रम में श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मंदसौर के द्वारा स्वयं घटना को गम्भीरता से लेते हुए विभीन्न स्तर पर टीम तैयार कर आसपास के समस्त थाना प्रभारी को आरोपीगण की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये पुलिस की उक्त सक्रीयता से मन्दसौर पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे में उक्त घटनाक्रम का पर्दाफास करते हुए 03 शातीर बदमाशो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय एक जिन्दा राउण्ड व आरोपीगण की दो मोटर सायकल लुटा गया ट्रैक्टर जत करने में सफलता अर्जित की है।
सर्व ज्ञात है कि शातीर बदमाशो द्वारा गत रविवार की शाम को थाना नाहरगढ क्षेत्र के ग्राम ऐरा व धाकड पिपलिया के बीच अज्ञात बदमाशो द्वारा एक ट्रैक्टर चालक गोली चलाकर घायल कर उसका महीन्द्रा 585 ट्रेक्टरक्रमांक MP14/AE-1985 लाल रंग का लूट कर ले गये घटना के बाद ही घायल भंवरनाथ निवासी ऐरा की उपचार के दौरान उदयपुर अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी जिसकी सूचना आसपास ग्रामीण अंचल मे फैलने से आम जन मे डर व भय का वातावरण पैदा हो गया था थाना नाहरगढ पर उक्त सम्बन्ध मे फरियादी विक्रम सिंह चन्द्रावत निवासी ऐरा की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 565/23 धारा 394,397 मादवि का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अक्षीक्षक श्री अनुराम सुजानिया चुनौती पुर्ण मानते हुए स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग ग्रामीण जिला मंदसौर सुश्री किर्ती बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ सुश्री निकीता सिंह को आवश्यक निर्देश दिये एवं अधिनस्तथ समस्त थाना प्रभारी नाहरगढ नारायणगढ, सीतामऊ सुवासरा, शामगढ को घटना मे त्वरीत कार्यवाही करने हेतु आदेशीत कीया गया जिसके परीणाम स्वरूप मन्दसौर पुलिस टीम द्वारा विभीन्न बिन्दुओं पर पतारासी कर घटना के मात्र 24 घण्टे के अन्दर अज्ञात आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है।
// राजस्थान के कंजरो ने रुपयो के लालच देकर ग्रामीणो से करवायी वारदात //
घटना उपरान्त पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया आसपास के लोगो से चर्चा की गई फरियादी व मृतक की किसी से रंजीश हो इस बिन्दु पर भी जाँच की गई किन्तु कोई विशेष तथ्यातम्क जानकारी नही मिल रही थी घटना में किसी कंजर गैंग का हाथ हो इस सम्बन्ध मे भी ग्रामीणजनो से पुछताछ की गई। तो ग्रामीणजनो ने कंजरों की क्षेत्र मे आवाजाही से इन्कार किया किन्तु पुलिस द्वारा लूट उपरान्त आरोपीगण के ट्रेक्टर ले जाने के सम्भावीत स्थानो के कैमरे चैक करने पर ट्रेक्टर बसई तरफ जाता देखा गया जिससे स्पष्ट हुआ कि राजस्थान के कंजर भी इस घटना मे शामील हो सकते है। इस दृष्टी से पुलिस द्वारा राजस्थान के कंजर डेरो मे दबीश दी गई व घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों में कंजरों के सम्पर्क वाले लोगो की जानकारी एकत्रीत की गई जिसमे मुखबीर द्वारा जानकारी दी गई कि निपानीया के ईश्वर गुर्जर अर्जुन गुर्जर व उनके साथीयो के कंजरो से लगातार सम्पर्क में है जिसके आधार