कार्य का विवरणः- जिला मंदसौर में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्री सुनील कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में डॉ0 अमित वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमालसिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना नई आबादी द्वारा डकैती की योजना बना रहे 05 आरोपियों को मय अवैध हथियार गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 27.09.2021 को पुलिस थाना नई आबादी पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मंदसौर बायपास रतलाम-नीमच हाईवे रोड खेडापति हनुमान मंदिर के पास खिलचीपुरा रोड पर 07-08 व्यक्ति, शराब का सेवन करते हुए नयाखेड़ा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं, उनके पास धारदार हथियार भी हैं। पुलिस थाना नई आबादी द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बनाकर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा दबिश के दौरान अत्यंत सूझ-बूझ, निपुणता एवं व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए मौके से 05 आरोपियों 1-अरशद पिता आरिफ मेव नि0 खिलचीपुरा, 2-अली अजगर पिता अनवर हुसैन नि0 खिलचीपुरा, 3-सिद्दीक पिता मो0 रफीक अंसारी नि0 खिलचीपुरा, 4-समीर पिता हमीद खान नि0 खिलचीपुरा एवं 5-तोसिफ पिता अब्दुल वहीद खान नि0 सीतामऊ फाटक मंदसौर को धर दबोचा तथा आरोपियों के कब्जे से 01 लोहे की धारदार तलवार, 01 धारदार चाकू एवं 04 मोटरसाईकिल, 06 मोबाईल फोन इत्यादि जप्त किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 03 आरोपी 1-समद पिता आरिफ मेवाती नि0 जयपुरा, 2-सद्दाम पिता मुख्तियार मेवाती नि0 जयपुरा एवं 3-आफताब उर्फ भय्या नि0 तोडा थाना कोतवाली मंदसौर भागने में सफल रहे, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध थाना नई आबादी पर अपराध क्र0 258/21 धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :-
1- अरशद पिता आरिफ जाति मेव उम्र 21 साल नि0 खिलचीपुरा
2- अली अजगर पिता अनवर हुसैन जाति अंसारी उम्र 19 साल निवासी खिलचीपुरा
3- सिद्दीक पिता मो0 रफीक अंसारी उम्र 21 साल निवासी अंसारी मोहल्ला खिलचीपुरा
4- समीर पिता हमीद खान पठान उम्र 20 साल नि0 खिलचीपुरा
5- तोसिफ पिता अब्दुल वहीद खान उम्र 30 साल निवासी सीतामऊ फाटक मंदसौर
फरार आरोपी का नाम :-
1- समद पिता आरिफ मेवाती निवासी जयपुरा, 2- सद्दाम पिता मुख्तियार मेवाती नि0 जयपुरा एवं
3- आफताब उर्फ भय्या नि0 तोडा थाना कोतवाली

पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भुवानसिंह गौरे थाना प्रभारी नई आबादी, उनि बलवीरसिंह यादव, कार्य0 उनि सुभाष यादव, कार्य0 सउनि गजानंद शर्मा, का0 सउनि विनोद भदौरिया, का0प्र0आर0 428 धर्मेन्द्रसिंह, का0 प्र0आर0 240 विकास कुरील, का0 प्र0आर0 18 कल्याण सिंह, का0 प्र0आर0 653 गगन राठौर, का0प्र0आर0 456 तरुण, आर0 786 नेमाराम, आर0 33 नरेन्द्र, आर0 272 शिवसिंह, आर0 807 कन्हैयालाल, आर0 185 धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.