कार्य का विवरणः- पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना भानपुरा द्वारा श्री महेन्द्र तारनेकर अति0 पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री फूलसिंह परस्ते अनु0 अधिकारी पुलिस गरोठ के मार्गदर्शन में दिनांक 04.10.21 को राजस्थान के एक आरोपी तस्कर के कब्जे से 03 किलोग्राम ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती 04 लाख 50 हजार रुपये लगभग मय मोटरसाईकिल जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 04.10.21 को पुलिस थाना भानपुरा पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लाल रंग की बुलेट मो0सा0 क्र0 RJ 17 SQ 9992 से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर भैसोदा से भवानीमण्डी रेलवे स्टेशन पर किसी व्यक्ति को देने जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मालीपुरा फंटा, भैसोदा पर नाकाबंदी की, जो मुखबिर सूचना अनुरूप बुलेट मो0सा0 पर एक व्यक्ति आता दिखा, जिसे पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर उसने अपना नाम राजेश कुमार पिता राधेश्याम नट उम्र 26 साल निवासी चाचुर्नी, थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान का होना बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी राजेश कुमार द्वारा शर्ट के अंदर पेट पर एक गमछे से बंधी सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें कुल 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मय बुलेट मोटरसाईकिल के विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ लियाकत पिता उबेदउल्ला खान निवासी चाचुर्नी द्वारा देना तथा रेलवे स्टेशन भवानीमण्डी पर किसी व्यक्ति को देने जाना बताया, जिस पर प्रकरण में लियाकत खान नि0 चाचुर्नी को भी आरोपी बनाया गया, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध थाना भानपुरा पर अपराध धारा 463/21 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
1-राजेश कुमार पिता राधेश्याम नट उम्र 26 साल नि0 चाचुर्नी, थाना डग, जिला झालावाड़ राज.
फरार आरोपी का नाम :-
1- लियाकत पिता उबेदउल्ला खान निवासी चाचुर्नी, थाना डग, जिला झालावाड़ राज.
जप्तशुदा मश्रुका :- 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती 4,50,000/-रुपये लगभग, एक बुलेट मोटरसाईकिल RJ 17 SQ 9992 कीमती 1,50,000/-रुपये लगभग।
पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी भानपुरा, सउनि गिरजाशंकर शर्मा, प्र0आर0 588 गंगाचरण, प्र0आर0 सुशील यादव, आर0 118 प्रेमकुमार एवं आर0 बाबुलाल अहीर थाना भानपुरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।